टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने पूरे एशिया कप में धमाकेदार बैटिंग की लेकिन फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वो फ्लॉप हो गए. इस दौरान अभिषेक शर्मा तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. इसमें एक रिकॉर्ड विराट कोहली, दूसरा रोहित शर्मा और तीसरा सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का था. अभिषेक शर्मा फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फहीम अशरफ की गेंद पर हारिस रऊफ को मिड ऑन पर कैच देकर पवेलियन चले गए. अभिषेक सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित और रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूके
अभिषेक के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता था. अभिषेक अगर यहां एक और 30 प्लस स्कोर बना देते तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 30 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर बन जाते. लेकिन वो आउट हो गए और इस तरह वो रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान के साथ 7 बार 30 प्लस स्कोर के साथ बराबरी पर आए लेकिन तोड़ नहीं पाए.
सबसे बड़ा रिकॉर्ड मिस कर दिया
अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीन बैक टू बैक फिफ्टी ठोकी है. ऐसे में वो चौथी फिफ्टी भी ठोक सकते थे. विराट, रोहित और सूर्य ने लगातार तीन फिफ्टी ठोकी है. अगर अभिषेक ऐसा करते तो वो लगातदार फिफ्टी ठोकने वाले पहले भारतीय बैटर बन जाते.