Asia Cup 2025 : IND vs PAK फाइनल से पहले ही वसीम अकरम ने मानी हार, कहा - जाहिर सी बात है कि भारत ही...

Asia Cup 2025 : IND vs PAK फाइनल से पहले ही वसीम अकरम ने मानी हार, कहा - जाहिर सी बात है कि भारत ही...
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल (Photo: AP)

Story Highlights:

IND vs PAK Final : भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल

IND vs PAK Final : वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है. इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत के प्रबल दावेदार नजर आ रही है. क्योंकि टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है और पाकिस्तान को दो बार हरा चुकी है. इस बड़े मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान की गेंदबाजी रविवार को भी असरदार रहेगी. लेकिन निश्चित रूप से भारत जीत का दावेदार है.

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का विकेट अहम 

वसीम अकरम ने आगे कहा,

सभी क्रिकेट प्रेमियों ने देखा है कि इस फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है. एक अच्छी पारी और एक अच्छा स्पेल मैच का रुख बदल सकता है. पाकिस्तान टीम को अपने आत्मविश्वास और फॉर्म को जारी रखना चाहिए. उन्हें खुद का समर्थन करते हुए समझदारी भरी क्रिकेट खेलनी होगी. अगर शुरुआती ओवरों में पाकिस्तान कुछ विकेट चटका लेता है, खासकर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का तो भारत पर दबाव बन सकता है. ये एक करीबे मुकाबला होना चाहिए और अंत में बेस्ट टीम ही जीतेगी.

भारत से दो बार हार चुका है पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबल सुपर 4 स्टेज में हुआ. इसमें भी अभिषेक शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के सामने जमकर गरजा. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी बार भी उनको एकतरफा हराया. अब भारतीय टीम पाकिस्तान को फाइनल में हराकर नौंवी बार एशिया कप जीतना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :-