Asia Cup 2025 में बिना स्पॉन्सर खेलने उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम! BCCI बना रहा है यह योजना

Asia Cup 2025 में बिना स्पॉन्सर खेलने उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम! BCCI बना रहा है यह योजना
Indian team members celebrate their team's win over Sri lanka during game one of the T20 International series between Sri Lanka and India at Pallekele Cricket Stadium

Story Highlights:

ड्रीम11 का जुलाई 2026 तक भारतीय क्रिकेट टीम से करार था.

एशिया कप 2025 9 सितंबर से खेला जाना है.

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के खेलना पड़ सकता है. पैसे लेकर ऑनलाइन गेम खिलाने वाली ऐप्स पर कार्रवाई के बाद ड्रीम11 ने टीम इंडिया से हटने का फैसला किया था. उसका कॉन्ट्रेक्ट जुलाई 2026 तक था लेकिन सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाने वाला बिल लाने के बाद ड्रीम11 को नाता तोड़ना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम अभी बिना स्पॉन्सर के है. उसे अब 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेना है. इसमें अभी 10 दिन के आसपास का समय बचा है.

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए स्पॉन्सर की तलाश कर रही है. लेकिन अगले 10 दिन में ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल है. भारतीय बोर्ड केवल एशिया कप को देखते हुए स्पॉन्सर नहीं चाहता है. उसकी कोशिश है कि जो भी कंपनी साथ आए वह लंबे समय तक साथ रहे और उसे राजस्व का फायदा भी हो. ड्रीम11 ने तीन साल के लिए 358 करोड़ रुपये में कॉन्ट्रेक्ट किया था. बोर्ड चाहता है कि अगली डील भी इसके आसपास रहे. साथ ही जो भी कंपनी आए उसकी भी भरोसेमंद पहचान हो.

बीसीसीआई अभी सिर्फ एशिया कप के लिए कोई स्पॉन्सर नहीं चाहता है. उसने अभी तक इसके लिए टेंडर भी जारी नहीं किया है. इसका मतलब है कि एशिया कप के बाद ही भारत को नया स्पॉन्सर मिल सकता है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को एशिया कप के बाद वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. अगले साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. महिला क्रिकेट टीम को सितंबर-नवंबर 2025 के बीच वर्ल्ड कप में खेलना है. हालांकि आईसीसी इवेंट में स्पॉन्सर का नाम प्रमुखता से नहीं जर्सी पर नहीं होता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्पॉन्सर के पिछले कुछ अनुभव ठीक नहीं रहे. स्टार इंडिया के 2017 में करार खत्म करने के बाद से जो भी कंपनी साथ आई है उसे बीच में ही जाना पड़ा. ओप्पो को 2020 में अलग होना पड़ा तो बायजूज पैसों की तंगी के चलते डील से अलग हुई और मामला कोर्ट तक चला गया. उसकी जगह आई ड्रीम11 का साथ भी पूरे तीन साल नहीं हो सका.