Asia Cup 2025- एशिया कप 2025 सितंबर के महीने में यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है. उन्होंने 24 पारियों में छह शतक लगाए हैं. हाल फिलहाल में उनका यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है. एशिया कप में सर्वाधिक शतक लगाने में जयसूर्या के बाद भारत के विराट कोहली का नाम आता है. उन्होंने कुल पांच शतक इस इवेंट में लगाए हैं. वे अब टी20 इंटरनेशनल को छोड़ चुके हैं. उनके पास अब 2027 में ही एशिया कप खेलने का मौका होगा. कोहली के अलावा वर्तमान में सक्रिय बल्लेबाज में कोई सर्वाधिक एशिया कप शतक के रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है.
कोहली के नाम एशिया कप में एक अनूठा रिकॉर्ड है. वे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. उनके पांच में से चार शतक वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में आए हैं तो एक टी20 फॉर्मेट वाले में. कोहली ने 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप में 13 पारियों में 61.83 की औसत के साथ 742 रन बनाए हैं. वहीं टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में 10 मैच में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए.
एशिया कप के टी20 फॉर्मेंट में किसने लगाया है शतक
कोहली के अलावा हांग कांग के बाबर हयात ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में शतक लगाया है. उन्होंने 2016 में ओमान के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी. बाबर ने टी20 एशिया कप में पांच मैच खेले हैं और 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात है कि बाबर और कोहली दोनों ने टी20 एशिया कप में एक समान 122 का स्कोर बनाया. मामूली सा अंतर यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान नाबाद रहे थे.
एशिया कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज (ODI+T20I)
खिलाड़ी | मैच | शतक | सर्वोच्च स्कोर |
सनथ जयसूर्या | 25 | 6 | 130 |
विराट कोहली | 26 | 5 | 183 |
कुमार संगकारा | 24 | 4 | 121 |
शोएब मलिक | 21 | 3 | 143 |
लाहिरु थिरिमाने | 8 | 2 | 102 |
एशिया कप में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारत की ओर से एशिया कप में सर्वाधिक शतक के मामले में कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और सुरेश रैना का नाम आता है. इन्होंने दो-दो शतक लगाए हैं. तेंदुलकर ने 23, धवन ने नौ और रैना ने 13 मैचों में ऐसा किया. वर्तमान में खेल रहे भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल, केएल राहुल ने एक-एक शतक लगा रखा है.