Asia cup 2025: भारत को कांटे की टक्‍कर देने के बाद ओमान ने मांगी NCA में ट्रेनिंग करने की इजाजत, कप्‍तान ने BCCI से की इमोशनल अपील

Asia cup 2025: भारत को कांटे की टक्‍कर देने के बाद ओमान ने मांगी NCA में ट्रेनिंग करने की इजाजत, कप्‍तान ने BCCI से की इमोशनल अपील
ओमान के प्‍लेयर्स के साथ सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत ने ओमान को 21 रन से हराया.

सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खेल की तारीफ की.

Asia cup 2025: ओमान को एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में कांटे की टक्‍कर के बाद भारत के हाथों 21 रन से हार झेलनी पड़ी. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन ही बना पाई. ओमान ने भारतीय टीम को आसानी से जीतने नहीं दिया. ओमान के कप्‍तान जतिन्‍दर सिंह ने 32 रन बनाए, जबकि आमिर कलीम ने 64 रन और हम्‍माद मिर्जा ने 51 रन बनाए. भारतीय टीम ने भी ओमान के खेल की तारीफ की. भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ओमान के प्‍लेयर्स से बात करते हुए नजर आए.

मैं बहुत आभारी हूं कि वह आए और खिलाड़ियों से बातचीत की. वह सिर्फ खेल और टी20 में कैसे खेलना है, इस बारे में बात कर रहे थे.

उन्होंने आगे कहा-

लड़के बस सवाल पूछ रहे थे. उनसे सवाल-जवाब कर रहे थे, ताकि उनके विचार क्‍लीयर हो सकें. वह वाकई टीम की बहुत तारीफ़ कर रहे थे.

जतिंदर ने कहा-

जैसा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि इस टीम पर बेहद गर्व है. मुझे लगता है कि यह उनके लिए अपनी स्थिति जानने का एक बेहतरीन मंच था और उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने दुनिया की नंबर 1 टीम के सामने शानदार प्रदर्शन किया. खिलाड़ी इससे बहुत कुछ सकारात्मक सीखेंगे.

 

 

ओमान के कप्तान ने बीसीसीआई से अपनी टीम के लिए एनसीए के गेट खोलने की भावुक अपील भी की, ताकि वे एक टीम के रूप में बेहतर हो सकें और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें. उन्‍होंने कहा-