एशिया कप 2025 का खिताब भारत ने जीता. 28 सितंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार यह टूर्नामेंट जीता. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रहे भारत ने एशिया कप में ऑलराउंड खेल दिखाया. उसने अजेय रहते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. भारत ने खिताब जीतने के साथ ही रन बनाने, विकेट लेने और छक्के उड़ाने में भी बाकी टीमों को आसपास भी नहीं आने दिया. जान लेते हैं कि कैसी रही एशिया कप 2025 की रिकॉर्ड बुक.
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए
भारत के अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन एशिया कप 2025 में बनाए. उन्होंने सात मैच में 44.85 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. उनके बाद श्रीलंका के पथुम निसांका रहे जिन्होंने छह मैच में 261 रन बनाए. पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान सात मैच में 217 रन के साथ तीसरे पायदान पर रहे.
एशिया कप 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत के कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे. उन्होंने सात मैच में 17 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.27 और औसत 9.29 की रही. उनके बाद पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का नाम है जिन्होंने सात मैच में 10 शिकार किए. उनकी इकॉनमी 6.60 और औसत 16.40 की रही. यूएई के जुनैद सिद्दीकी तीन मैच में नौ विकेट के साथ तीसरे पायदान पर थे.
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
भारत के अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने सात मैच में 19 छक्के लगाए. बांग्लादेश के सैफ हसन ने 12, श्रीलंका के पथुम निसंका व पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 11-11 छक्के लगाए. भारत के तिलक वर्मा 10 छक्कों के साथ पांचवें पायदान पर रहे.
एशिया कप 2025 में सर्वोच्च स्कोर वाले बल्लेबाज
श्रीलंका के पथुम निसंका 107 रन की पारी के साथ एशिया कप 2025 के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने यह पारी भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में खेली थी. वह इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने एशिया कप 2025 में शतक बनाया. उनके बाद भारत के अभिषेक शर्मा 75 और कुसल मेंडिस नाबाद 74 व अभिषेक 74 रन के साथ आते हैं.
एशिया कप 2025 में सबसे बड़े स्कोर वाली टीमें
भारतीय टीम पांच विकेट पर 202 रन के स्कोर के साथ एशिया कप 2025 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड रखती है. श्रीलंका ने भी इतना ही स्कोर बनाया. ये दोनों स्कोर एक ही मुकाबले में बने थे और मैच टाई रहा था. अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 188 और भारत ने आठ विकेट पर 188 का स्कोर एशिया कप में बनाया.
अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 का प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बनने पर कौनसी कार मिली