पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी देने को अब नया पैंतरा चला है. उन्होंने ट्रॉफी के साथ ही भारतीय टीम के मेडल्स देने के लिए एक ऐसी शर्त रखी है जो बचकानी है. मोहसिन नकवी का कहना है कि वह भारत को एशिया कप ट्रॉफी और मेडल दे देंगे लेकिन इसके लिए नए सिरे से औपचारिक फंक्शन रखा जाए. साथ ही वह खुद ही ट्रॉफी और मेडल देंगे. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. इस बात की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है कि बीसीसीआई इस तरह की शर्त को मानना तो दूर उसे सुनना भी चाहेगा.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप खिताब जीता था. दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारत की तरफ से साफ कर दिया गया था कि वह मोहसिन नकवी जो कि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं उनसे एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेंगे. वे किसी भी तटस्थ शख्स से यह ट्रॉफी ले लेंगे. लेकिन मोहसिन जिद पर अड़ गए कि ट्रॉफी वे ही देंगे. इसके बाद चौंकाने वाला कदम उठाते हुए वे ट्रॉफी और टीम इंडिया के मेडल्स साथ में ले गए.
मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी देने की क्या शर्त रखी
जानकारी मिली है कि ट्रॉफी को लेकर चल रहे गतिरोध को तोड़ने की दिशा में हलचल हुई. इसके तहत नकवी की तरफ से आयोजकों यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों से कहा गया है कि वे भारतीय टीम को उनके मेडल और ट्रॉफी दे देंगे. लेकिन वह यह सब देंगे अपने हाथ से और इसके लिए एक औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए. समझा जाता है कि नकवी की इस शर्त को नहीं माना जाएगा. ऐसे में ट्रॉफी को लेकर गतिरोध आगे भी जारी रह सकता है.
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर कब, कैसे हुआ विवाद
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीता. इसके बाद टीम इंडिया ग्राउंड में ही बैठ गई. वहीं ट्रॉफी वितरण के लिए मंच सज गया. लेकिन पाकिस्तानी टीम एक घंटे तक अपने ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं निकली. इससे 12 बजे के करीब मैच खत्म होने पर भी रात को सवा एक बजे के आसपास पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन शुरू हुआ. इसमें रनर अप अवार्ड, प्लेयर ऑफ दी मैच, टूर्नामेंट, मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर जैसे अवार्ड दे दिए गए. फिर प्रेजेंटर साइमन डुल ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने अवार्ड लेने से इनकार कर दिया. इसलिए यह कार्यक्रम यहीं पर समाप्त होता है.