Asia Cup 2025: संजू सैमसन अकेले बैठे रहे और भारतीय टीम करती रही बैटिंग प्रैक्टिस, गंभीर ने 3 मिनट तक समझाया

Asia Cup 2025: संजू सैमसन अकेले बैठे रहे और भारतीय टीम करती रही बैटिंग प्रैक्टिस, गंभीर ने 3 मिनट तक समझाया
sanju samson

Story Highlights:

संजू सैमसन ने नेट्स में पहले कीपिंग की लेकिन बहुत कम बैटिंग की.

संजू सैमसन और गौतम गंभीर के बीच नेट्स के दौरान 3 मिनट बात हुई.

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के आगाज से एक दिन पहले जिस तरह से ट्रेनिंग की उससे प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी संकेत मिले. 8 सितंबर के ट्रेनिंग सेशन से लगता है कि संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा. एशिया कप में भारत के मैच से दो दिन पहले वह अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी से दूर ही रहे. उन्होंने आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में सैमसन सबसे पहले पहुंचने वाले खिलाड़ियों में से थे और उन्होंने कीपिंग प्रैक्टिस के साथ शुरुआत की. लेकिन जब बैटिंग प्रैक्टिस शुरू हुई तब वह बाकी बल्लेबाजों से अलग थे. इस दौरान संजू सैमसन की हेड कोच गौतम गंभीर से करीब तीन मिनट तक बात भी हुई. 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन जब कीपिंग प्रैक्टिस कर रहे थे तब उन्हें प्रयासों की काफी तारीफ हुई. एक बार जब उन्होंने दायीं तरफ डाइव लगाकर कैच लिया तो सबने सराहा. हेड कोच गौतम गंभीर इसके बाद उनके पास पहुंचे. तीन मिनट तक दोनों में बात हुई. इस दौरान गंभीर बोलते रहे जबकि सैमसन ने पूरे ध्यान से बात सुनी. इससे लगा कि गंभीर उनसे बैटिंग पर बात कर रहे हैं.

बाकी बल्लेबाज करते रहे प्रैक्टिस, सैमसन बैठे रहे

 

बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान जितेश शर्मा, शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने सबसे पहले अभ्यास किया. इस दौरान सैमसन बैटिंग प्रैक्टिस के लिए तैयार थे. लेकिन कुछ देर बाद वह उस जगह से चुपचाप चले गए और ड्रेसिंग रूम क्लब हाउस के करीब जाकर बैठ गए. इस दौरान एक-एक कर शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने दो से तीन बार बल्लेबाजी की. लेकिन सैमसन को पूरी अवधि में एक भी बार नहीं बुलाया गया. बाद में वह नेट्स के करीब आए और जब यह साफ हो गया कि वह बैटिंग नहीं करेंगे तब वह आइस बॉक्स के पास बैठ गए.

आखिर में जब सबने बैटिंग कर ली तब सैमसन नेट्स में गए. एक नेट बॉलर ने उन्हें छोटी गेंद डाली और इस पर वह शॉट खेलने से चूक गए.