Asia cup 2025: दिल का दौरा पड़ने से श्रीलंकाई गेंदबाज के पिता का निधन, अफगानिस्‍तान पर जीत के तुरंत बाद मिली बुरी खबर

Asia cup 2025: दिल का दौरा पड़ने से श्रीलंकाई गेंदबाज के पिता का निधन, अफगानिस्‍तान पर जीत के तुरंत बाद मिली बुरी खबर
मैच के बाद टीम मैनेजर ने वेलालागे को उनके पिता के निधन की खबर दी.

Story Highlights:

दुनिथ वेलालागे को मैच खत्‍म होने के बाद पिता के निधन की खबर मिली.

श्रीलंकाई टीम मैनेजर ने वेलालागे को उनके पिता के निधन की खबर दी.

Handshake Controversy: भारत- पाकिस्तान मुकाबले से ठीक 4 मिनट पहले एंडी पायक्रॉफ्ट को दिया गया मैसेज, हैंडशेक ड्रामे में बड़ा ट्विस्ट

22 साल के वेलालागे को अपने पिता के निधन की खबर मैच के बाद ही पता चली, जिसके बाद वह घर के लिए रवाना हो गए. श्रीलंका टीम मैनेजर ने मैच खत्‍म होने के बाद उन्‍हें इसकी खबर दी. पिता के निधन के कारण अब एशिया कप में आगे उनके खेलने पर संशय पैदा हो गया है. जहां श्रीलंका को अभी कम से कम तीन मैच और खेलने हैं. श्रीलंकाई टीम 20 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और 26 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलेगी.

ग्रुप में अजेय रही श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में अजेय रही. उसने अपने तीनों मैच खेले और छह पॉइंट्स के साथ सुपर चार में जगह बनाई. श्रीलंका ने ग्रुप में बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और हांगकांग को मात दी.

श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला वेलालागे के करियर का 5वां इंटरनेशनल टी20 मैच था और इस टूर्नामेंट में यह उनका पहला मैच था. उन्होंने 31 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट अगस्त 2024 में कोलंबो में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में आया था. उन्होंने 2023 एशिया कप के एक मैच में भी भारत के खिलाफ 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जब टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. उस टूर्नामेंट में वह 17.90 की औसत से 10 विकेट लेकर संयुक्‍त दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.