IND vs PAK, Asia cup 2025: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया के एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. पहले तो मैदान पर सूर्या की टीम ने पाकिस्तान की फजीहत की, फिर दिग्गज भारतीय क्रिकेट सुनील गावस्कर ने भी फजीहत की. गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम नेशनल टीम की बजाय पोपटवाड़ी टीम जैसी लग रही थी.
ये मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसी नहीं लगी. ये तो पोपटवाड़ी टीम जैसी लग रही थी.
मुंबई क्रिकेट की बोलचाल की भाषा में कमजोर टीम के लिए पोपटवाड़ी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. गावस्कर ने आगे कहा-
मैं दशकों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखता आ रहा हूं. मेरी सबसे पुरानी क्रिकेट यादों में से एक है, महान खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद को खेलते देखने के लिए चर्चगेट स्टेशन से वानखेड़े स्टेडियम तक दौड़ना. यह वही टीम नहीं है.मुझे नहीं लगता कि वे दूसरी टीमों को ज़्यादा चुनौती देने लायक होंगे.
जब उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम को और किन टीमों से सावधान रहना चाहिए तो उन्होंने श्रीलंका और अफगानिस्तान का नाम लिया. उन्होंने कहा-
श्रीलंका के पास तेज और स्पिन दोनों ही हैं, जबकि अफगानिस्तान एक बहुत ही अप्रत्याशित टीम है, जिसमें राशिद खान जैसे खिलाड़ी हैं. इसलिए भारत को इन दो टीमों पर नजर रखनी चाहिए.
इस मुकाबले में पहल तो भारतीय अटैक ने पाकिस्तान को 127/9 के मामूली स्कोर पर रोक दिया और फिर 25 गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में पाकिस्तान के लिए केवल स्पिनर सइम अयूब ही विकेट ले पाए. वहीं भारत के कुलदीप यादव ने 18 रन पर तीन विकेट लिए. वह लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नॉटआउट 47 रन बनाए.