Asia Cup 2025: टी20 वाले एशिया कप में इन दो खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, एक भारतीय भी है शामिल

Asia Cup 2025: टी20 वाले एशिया कप में इन दो खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, एक भारतीय भी है शामिल
India's veteran batters Virat Kohli (L) and Rohit Sharma in frame

Story Highlights:

टी20 एशिया कप में जो दो शतक बने हैं उन दोनों में स्कोर एक समान रहा है.

एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 यूएई के दुबई और अबू धाबी में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाना है. इसमें भारत समेत आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसा अगले साल भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से हो रहा है. यह तीसरा एडिशन होगा जिसमें एशिया कप के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. इस फॉर्मेट में अभी तक दो ही बल्लेबाज एशिया कप में शतक लगा सके हैं. एक नाम भारत से है तो एक हांग कांग से हैं. दिलचस्प बात है कि दोनों ही बल्लेबाजों के स्कोर बराबर रहे थे.

टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और हांग कांग के बाबर हयात ने शतक लगाए हैं. भारतीय बल्लेबाज ने 2022 के एडिशन में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला और इकलौता शतक है. लेकिन यह एशिया कप टी20 में दूसरा सैकड़ा रहा. इससे पहले 2016 में हांग कांग के बाबर ने ऐसा कमाल कर दिया था. उन्होंने ओमान के खिलाफ मुकाबले में 122 रन की पारी खेली थी.

एशिया कप 2025 में विराट कोहली खेलते नहीं दिखेंगे. वे टी20 इंटरनेशनल छोड़ चुके हैं. ऐसे में वे बाहर हैं. लेकिन बाबर हयात खेलेंगे. वे कोशिश करेंगे कि फिर से शतक लगाए और सबसे आगे निकल जाएं. इस बार ओमान की टीम भी खेल रही है.

विराट कोहली का टी20 में गजब रिकॉर्ड

 

कोहली एशिया कप में एक ऐसा रिकॉर्ड रखते हैं जिसका टूटना काफी मुश्किल लगता है. वे एशिया कप में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2012 के एडिशन में वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी. दूसरा कोई बल्लेबाज इसके आसपास भी नहीं है. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम आता है जिन्होंने 2023 में नेपाल के सामने 151 रन बनाए थे.