Asia cup Trophy Controversy: 'मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था', ACC मीटिंग में BCCI ने किया मोहसिन नकवी का कड़ा विरोध, राजीव शुक्ला बोले- हमें हर हाल में चाहिए ट्रॉफी

Asia cup Trophy Controversy: 'मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था', ACC मीटिंग में BCCI ने किया मोहसिन नकवी का कड़ा विरोध, राजीव शुक्ला बोले- हमें हर हाल में चाहिए ट्रॉफी
राजीव शुक्ला और मोहसिन नकवी

Story Highlights:

बीसीसीआई ने एसीसी मीटिंग में मोहसिन नकवी की खूब क्लास लगाई

राजीव शुक्ला ने कहा कि ट्रॉफी हमारी है

एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में भारत ने एशिया कप फाइनल के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ट्रॉफी न सौंपने और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज किया. बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला ने नकवी से कड़े सवाल पूछे. उन्होंने कहा, "ट्रॉफी विजेता टीम को क्यों नहीं सौंपी गई? यह एसीसी की ट्रॉफी है, किसी की निजी संपत्ति नहीं." शुक्ला ने जोर देकर कहा कि ट्रॉफी को सही तरीके से टीम को सौंपा जाना चाहिए और इस मामले पर अब एक्शन लेने की जरूरत है.

नकवी ने भारत को बधाई देने से किया इनकार

बैठक में नकवी ने भारत को एशिया कप जीत की बधाई देने से साफ इनकार कर दिया. बीसीसीआई प्रतिनिधि आशीष शेलार ने नकवी को बधाई देने के लिए मजबूर किया. हालांकि, नकवी ने नेपाल और मंगोलिया को एसीसी में शामिल होने की बधाई दी, लेकिन भारत को नजरअंदाज किया.

ट्रॉफी पर गरमागरम बहस

ट्रॉफी के मुद्दे पर तीखी बहस हुई. बीसीसीआई ने साफ किया और कहा कि, "ट्रॉफी हमें दी जाए, हम इसे एसीसी कार्यालय से ले लेंगे." नकवी ने टालमटोल करते हुए कहा, "चर्चा करेंगे." बीसीसीआई ने दो टूक जवाब दिया, "कोई चर्चा नहीं, यह हमारी है." इसके बावजूद नकवी ने ट्रॉफी सौंपने से इनकार किया.

बीसीसीआई की अगली कार्रवाई

बीसीसीआई ने घोषणा की कि वह इस मामले में आईसीसी के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज करेगा. बता दें कि अब यह विवाद भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में एक नया तनाव पैदा कर रहा है.