Asia Cup Trophy Drama : टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को लगी मिर्ची, कहा - ACC के अध्यक्ष नहीं तो फिर...

Asia Cup Trophy Drama : टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को लगी मिर्ची, कहा - ACC के अध्यक्ष नहीं तो फिर...
सलमान आगा, एशिया कप ट्रॉफी और मोहसिन नकवी

Story Highlights:

Asia Cup Trophy Drama : भारत ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी

Asia Cup Trophy Drama : पाकिस्तान के मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर भागे

Asia Cup Trophy Drama : भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तिलक वर्मा तो गेंदबाज में कुलदीप यादव ने खेल पलट दिया. लेकिन असली ड्रामा तो टीम इंडिया की ट्रॉफी जीत के बाद शुरू हुआ. जब टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए तो भारत ने इसके बिना ही जश्न मनाया. जिस पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा कि अगर एसीसी का प्रेसीडेंट ट्रॉफी नहीं देगा तो कौन देगा.

अगर एसीसी का प्रेसीडेंट ट्रॉफी नहीं देगा तो कौन देगा. आप किससे ट्रॉफी लेना चाहते हैं. अप सब कह रहे है कि प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस नहीं हुई. आ ये देखिये कि मैदान में चीजें कैसे शुरू हुईं. किसने सबसे पहले इसकी शुरुआत की. मेरा बस यही कहना है कि क्रिकेट के साथ गलत हो रहा है.

एशिया कप जीतने के बाद भारत को क्यों नहीं मिली ट्रॉफी ?

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जीत के बाद मैदान में लगातार प्रोटेस्ट किया कि वो पाकिस्तान के मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे.

मोहसिन नकवी ने क्या किया ?

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जब ट्रॉफी लेने से मनाकर दिया और वह मैदान में बैठे रहे. उसके बाद मोहसिन नकवी फिर ट्रॉफी और मेडल्स लेकर मैदान से बाहर चले गए. इसके चलते भारत ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup Final: भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेने के बाद क्या किया, अर्शदीप-हार्दिक के कहने पर सूर्या ने ऐसे मनाया जश्न

टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से एशिया कप जीत की ट्रॉफी क्यों नहीं ली? इनसाइड स्टोरी