Axar patel injury: एशिया कप 2025 के सुपर चार में पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल के खेलने पर खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार में अपना पहला मैच खेलेगी और इस मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं. उन्हें ओमान के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में शुक्रवार को फील्डिंग करते हुए सिर में चोट लग गई.
ओमान की पारी में 15वें ओवर में हम्माद मिर्ज़ा के शॉट को रोकने के लिए मिड-ऑफ से दौड़ते हुए अक्षर चुक गए और गेंद नीचे गिर गई. इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और उनका सिर मैदान से टकरा गया. इसके बाद तुरंत फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए. वह सिर और गर्दन को पकड़े हुए मैदान से बाहर जाते नजर आए. जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे.
एक ओवर गेंदबाजी
अक्षर ने पारी में केवल एक ओवर फेंका और चार रन दिए. भारत ने 21 रनों से जीत हासिल करने के लिए आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. ओमान के खिलाफ भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 188 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में 38 रन, संजू सैमसन ने 45 गेंदों में 56 रन, अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 26 रन और तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए. इस मुकाबले में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे फेल रहे. उपकप्तान गिल पांच रन, पंड्या एक रन और दुबे ने पांच रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. ओपनिंग जोड़ी जतिन्दर सिंह और आमिर कलीम ने 56 रन की पार्टनरशिप की. कलीम ने 64 रन बनाए. इस जोड़ी के टूटने के बाद हम्माद मिर्जा ने 33 गेंदों में 51 रन ठोके. कलीम और मिर्जा के पवेलियन लौटे के बाद ओमान की रफ्तार धीमी पड़ गई और 20 ओवर में टीम चार विकेट पर 164 रन ही बना पाई.