Asia cup 2025: बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया है. बांग्लादेश ने हांग कांग को 7 विकेट से हरा दिया. हांग कांग ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 7 विकेट गंवा 20 ओवरों में 143 रन ही बना पाई. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 17.4 ओवरों में मैच जीत लिया. बांग्लादेश की ओर से जीत के हीरो कप्तान लिटन दास रहे जिन्होंने फिफ्टी ठोकी. इसके अलावा तौहीद ह्रदय ने 35 रन बनाए.
IND vs PAK मुकाबले से ठीक पहले हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा- सभी ने कहा कि क्रिकेट नहीं...
बांग्लादेश के लिए परवेज हुसैन और तंजिद हसन ने ओपनिंग की लेकिन दोनों ही 19 और 14 रन बनाकर आउट हो गए. आयुष शुक्ला ने परवेज और अतीक इकबाल ने तंजिद का विकेट लिया. इसके बाद लिटन दास ने कप्तानी पारी खेली और 39 गेंदों पर 59 रन बनाए. लेकिन बड़ा शॉट और टीम को जीत दिलाने के चक्कर में 142 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि अंत में तौहीद ने 35 रन बना टीम को जीत दिला दी.
हांग कांग ने दिया था 144 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कंट्रोल गेंदबाजी करते हुए हांगकांग को सात विकेट पर 143 रन पर रोक दिया . नए कप्तान लिटन दास के साथ उतरी बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में ही दबाव बना दिया था . स्पिनर मेहदी हसन ने पहला ओवर डाला लेकिन तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब ने हांगकांग के टॉप ऑर्डर को सबसे ज्यादा परेशान किया . नई गेंद से सीम और स्विंग दोनों मिल रही थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया .
तस्कीन ने अंशुमान रथ (चार) को अपने पहले ओवर में विकेट के पीछे कैच कराया जबकि तंजीम ने बाबर हयात (14) को आउट किया . इससे पहले हयात ने उन्हें स्ट्रेट छक्का जड़ा था . पावरप्ले में हांगकांग का स्कोर दो विकेट पर 34 रन था . सलामी बल्लेबाज जीशान अली (34 गेंद में 30 रन ) ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए जिसमें लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल है . उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने 12वें ओवर में आउट किया. हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने 19 गेंद में 28 रन बनाए . उनकी इस पारी की मदद से ही हांगकांग टीम 140 रन के पार जा सकी .