बांग्लादेश और हांग कांग के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये तीसरा मैच है जो ग्रुप बी का है. हांग कांग को पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम को 94 रन से हार मिली थी. ये मैच इसी मैदान पर खेला गया था. ऐसे में आज का मैच हांग कांग के लिए आगे के स्टेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए बेहद अहम है. दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
क्या बोले दोनों कप्तान?
लिटन दास ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमारे लिए पहला मैच है. हमें नहीं पता पिच कैसी है. पिछली तीन सीरीज हमारे लिए शानदार रही है लेकिन इस बार कंडीशन थोड़े अलग हैं. हम तीन सीमर्स, दो स्पिनर और 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं. हमारे लिए हर मैच जरूरी है. हम अपना 100 प्रतिशत देंगे.
वहीं हांग कांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने कहा कि, हम पहले बैटिंग करना चाहते थे. हमें जो चाहिए था वो मिला. हमने मिडिल ऑर्डर में कुछ गलतियां की थीं. लेकिन जो हो गया सो हो गया. आज नया दिन है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
बांग्लादेश XI: तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान