बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी है. लिटन दास की कप्तानी में चुनी गई टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन को जगह दी गई है. वह तीन साल से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले. उनका आखिरी मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप में था. हालिया समय में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया जिसके बाद उनकी वापसी हुई. 31 साल के नुरुल के साथ ही बल्लेबाज सैफ हसन भी वापस आए हैं. वे एशियन गेम्स 2023 के बाद से बाहर चल रहे थे. वे डेढ़ साल बाद टीम में वापस आए हैं.
बांग्लादेश की पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा रहे ऑलराउंडर मेहिदी हसन मिराज को जगह नहीं मिली. उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. वह अभी बांग्लादेश के वनडे कप्तान हैं. उनके अलावा मोहम्मद नईम भी बाहर कर दिए गए. सौम्य सरकार, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद को भी रिजर्व में ही रखा गया है. यह स्क्वॉड एशिया कप से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. यह सीरीज 30 अगस्त से सिलहट में होनी है.
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांटो को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया. वह न तो मुख्य टीम में है और न ही रिजर्व में हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही कप्तानी छोड़ी थी. बांग्लादेश ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से मात दी थी.
एशिया कप 2025 की बांग्लादेश स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), तनजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसूम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.
स्टैंड बाई- सौम्य सरकार, मेहिदी हसन मिराज. तनवीर इस्लाम, हसन महमूद.
Asia Cup 2025 के लिए हांग कांग ने 21 खिलाड़ियों की टीम का किया ऐलान, बाबर को बनाया उपकप्तान