Asia Cup 2025: अजीत अगरकर से भारत-पाकिस्तान मैच पर पूछा गया सवाल, जवाब देने लगे तो BCCI ने रोका

Asia Cup 2025: अजीत अगरकर से भारत-पाकिस्तान मैच पर पूछा गया सवाल, जवाब देने लगे तो BCCI ने रोका
Ajit agarkar suryakumar yadav

Story Highlights:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बुरी तरह से बिगड़ गए.

पहले कहा जा रहा था कि भारत एशिया कप 2025 का बॉयकॉट कर सकता है.

एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में सेलेक्शन मीटिंग के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दोनों ने टीम को लेकर सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान एक मौका आया जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सवाल किया गया. अगरकर इसका जवाब देने लगे लेकिन वे कुछ बोलते उससे पहले ही बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने उन्हें रोक दिया. इससे एकबारगी को माहौल थोड़ा सा अजीब सा हो गया. इसके बाद भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर किसी तरह का कोई सवाल नहीं हुआ.

एशिया कप 2025 में तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अधिकतम तीन मैच हो सकते हैं. दोनों एक ही ग्रुप का हिस्सा है. इसके तहत 14 सितंबर को दुबई में पहला मैच होगा. फिर दोनों टीमें के बीच सुपर-चार में मुकाबला हो सकता है. अगर भारत और पाकिस्तान दोनों यहां टॉप पर रहे तो फाइनल में एकदूसरे का सामना कर सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान 2013 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं. दोनों पड़ोसी केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में ही भिड़ते हैं. संयोग ऐसा रहा है कि दोनों हमेशा एक ही ग्रुप का हिस्सा होते हैं.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.