एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी की अब खैर नहीं! ICC में होगी पीसीबी चीफ की शिकायत, BCCI का ऐलान

एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी की अब खैर नहीं! ICC में होगी पीसीबी चीफ की शिकायत, BCCI का ऐलान
mohsin naqvi

Story Highlights:

भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में हराया.

बीसीसीआई अब आईसीसी मीटिंग में मोहसिन नकवी की शिकायत करेगी.

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि विजेता टीम को ट्रॉफी से वंचित रखा गया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एशिया कप 2025 ट्रॉफी लेकर भागने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी की आईसीसी में शिकायत करने जा रही है. भारतीय बोर्ड ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल के बाद यह चेतावनी दी. भारत ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता. दुबई में खेले गए फाइनल के बाद भारतीय टीम ने नकवी जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरपर्सन भी हैं, उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह तमतमाकर ट्रॉफी लेकर चलते बने. भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया.

बीसीसीआई ने नकवी की ओछी हरकत पर तीखा रुख जताया. बोर्ड सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि आईसीसी में जाकर शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा, दुबई में नवंबर 2025 में आईसीसी कॉन्फ्रेंस होनी है. अगली कॉन्फ्रेंस में हम एसीसी चेयरपर्सन की हरकत के खिलाफ बहुत गंभीर और बहुत मजबूत विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं.

बीसीसीआई बोला- नकवी की बचकाना हरकत

 

बीसीसीआई सेक्रेटरी सैकिया ने कहा कि नकवी ने जो किया वह बचकाना है. उन्होंने कहा, जहां तक ट्रॉफी की बात है तो भारत ऐसे आदमी से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ जंग छेड़ने की बात करता है. हमने फैसला किया था कि ट्रॉफी उनसे नहीं ली जाएगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह भला आदमी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल ले जाएगा. यह अप्रत्याशित, बहुत ही बचकाना है और हम नवंबर के पहले सप्ताह में दुबई में होने वाली आईसीसी मीटिंग में इसका विरोध करेंगे.

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप ट्रॉफी नहीं देने पर क्या कहा

 

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ट्रॉफी नहीं दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीज पहले कभी नहीं देखी. एक विजेता टीम को ट्रॉफी से वंचित रखा गया. यह खिताब उनकी टीम ने काफी मेहनत से जीता था. ऐसा नहीं है आसानी से जीत मिली है. यह बहुत मेहनत से जीता गया टूर्नामेंट है. सूर्या ने कहा, हम लोग 4 सितंबर से यहां पर हैं, हमने आज एक मैच खेला. दो दिन में दो अच्छे मैच खेले. मुझे लगता है कि हम हकदार थे. और इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता. मुझे लगता है कि मैंने अच्छे से अपनी बात रख दी.