एशिया कप जीतकर BCCI ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, 21 करोड़ रुपये प्राइज मनी का किया ऐलान, कहा- 3 बार मारा, एक भी जवाब नहीं आया

एशिया कप जीतकर BCCI ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, 21 करोड़ रुपये प्राइज मनी का किया ऐलान, कहा- 3 बार मारा, एक भी जवाब नहीं आया
जीत का जश्न मनाते तिलक वर्मा

Story Highlights:

बीसीसीआई ने 21 करोड़ रुपये प्राइज मनी का ऐलान किया है

बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट को ट्रोल भी किया है

बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर फाइनल में धमाकेदार जीत के बाद बड़ा ऐलान किया है. बीसीसीआई ने एक्स पर ट्वीट किया और पाकिस्तान क्रिकेट को बुरी तरह ट्रोल किया. बीसीसीआई ने कहा कि, हमने 3 वार किए लेकिन एक भी जवाब नहीं आया. हम एशिया कप चैंपियन बन चुके हैं. हमने मैसेज दे दिया है. हम अपनी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये प्राइज मनी का ऐलान करते हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया.

तिलक की बदौलत जीता भारत

147 रन के चेज के दौरान भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 5, सूर्यकुमार यादव ने 1, शुभमन गिल ने 12 रन ठोके. लेकिन असली कमाल तिलक वर्मा ने किए. तिलक ने 53 गेंदों पर 69 रन ठोके. संजू सैमसन ने उनका साथ दिया और 24 रन बनाए. इस तरह दोनों ने मिलकर 50 गेंदों पर 57 रन की साझेदारी की.

सैमसन हालांकि आउट हो गए लेकिन तिलक और शिवम दुबे के बीच 40 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी हुई. दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन ठोके.