भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रीम11 का साथ छू गया है. इस ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ने एशिया कप 2025 से पहले स्पॉन्सरशिप खत्म करने का फैसला किया है. पिछले दिनों संसद ने पैसे लगाकर ऑनलाइन गेम खिलाने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद ड्रीम11 ने यह फैसला किया है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. अभी आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई और ड्रीम11 की तरफ से कोई बयान नहीं आया.
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से ड्रीम11 के हटने की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में लिखा है कि ड्रीम11 ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह आगे टीम इंडिया के साथ नहीं रह पाएगी. ऐसे में यूएई में होने वाले एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड को टीम इंडिया के लिए नया स्पॉन्सर ढूंढ़ना होगा. ड्रीम11 ने 2023 में तीन साल के लिए स्पॉन्सर बनने की डील की थी. लेकिन दो साल बाद ही उसे हटना पड़ा है.
ड्रीम11 पर क्या पेनल्टी लगेगी?
रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम11 के प्रतिनिधि मुंबई में बीसीसीआई दफ्तर पहुंचे थे. उन्होंने सीईओ हेमांग अमीन को जानकारी दी कि वे जारी नहीं रख पाएंगे. नतीजतन वे एशिया कप में टीम इंडिया के स्पॉन्सर नहीं होंगे. बीसीसीआई जल्द ही नया टेंडर जारी करेगी. एक दूसरे अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ड्रीम11 पर किसी तरह की कोई पेनल्टी नहीं होगी क्योंकि कॉन्ट्रेक्ट में एक नियम था कि अगर स्पॉन्सर कंपनी के मुख्य कारोबार पर किसी कानून के चलते बुरा असर पड़ता है तो वह क्रिकेट बोर्ड को कुछ भी चुकाने के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.
ड्रीम11 की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी और हालिया समय में यह कंपनी देश की सबसे बड़ी फैंटेसी गेमिंग कंपनी बनकर उभरी है. ब्लूमबर्ग के अनुसार उसकी वेल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर की है. ड्रीम11 ने बायजूज की जगह ली थी. ड्रीम11 की आईपीएल में भी कुछ फ्रेंचाइज के साथ डील है. महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी इस कंपनी के एंबेसेडर रहे हैं. 2020 में ड्रीम11 आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर थी.