बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस ने भारत के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है. सिमंस ने कहा कि उनकी टीम तगड़ा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. सिमंस ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि अब तक भारत ने टूर्नामेंट में क्या किया है. सुपर 4 में भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सिंतबर को टक्कर होनी है.
सिमंस ने आगे बताया कि, "हर मैच, खासकर भारत के खिलाफ मुकाबला उत्साह से भरपूर होता है क्योंकि वे दुनिया की नंबर एक टी20 टीम हैं. हम बस इस उत्साह का मजा लेंगे. हम उस पल का आनंद लेंगे और खेल का लुत्फ उठाएंगे." बांग्लादेश ने भी सुपर फोर की शुरुआत जीत के साथ की, श्रीलंका को चार विकेट से हराया.
हालांकि, सिमंस ने कहा कि बांग्लादेश को यह समझना होगा कि दुबई की गर्मी और उमस में लगातार दो दिन मैच खेलना कैसे संभालना है. भारत के खिलाफ बुधवार को खेलने के बाद, बांग्लादेश को गुरुवार को पाकिस्तान से भिड़ना है. सिमंस ने कहा कि, "लगातार दो दिन टी20 या वनडे मैच खेलना बहुत मुश्किल है. यह अच्छा नहीं है, लेकिन हम तैयार हैं. हमने बहुत मेहनत से ट्रेनिंग की है. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी इतने फिट हैं कि वे लगातार दो मैच खेल सकते हैं. लेकिन यह किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. यह जितना लोग सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है.''