Asia Cup 2025: 'भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप मैच नहीं होगा', पूर्व CSK स्‍टार का बड़ा दावा, कहा- ऑपरेशन सिंदूर...

Asia Cup 2025: 'भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप मैच नहीं होगा', पूर्व CSK स्‍टार का बड़ा दावा, कहा- ऑपरेशन सिंदूर...

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेलाा जाएगा.

केदार जाधव को भरोसा है कि यह मैच नहीं होगा.

मुझे लगता है कि भारतीय टीम को बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए. जहां तक भारत का सवाल है, मुझे लगता है कि भारत जहां भी खेलेगा, जीतेगा ही, लेकिन यह मैच बिल्कुल नहीं खेला जाना चाहिए, और वे खेलेंगे भी नहीं. मैं दावा कर सकता हूं. ऑपरेशन सिंदूर हिट रहा, यह सफल रहा.

वर्ल्‍ड कप 2026 की सभी 16 टीमें तय, भारत समेत 11 टीमों की सीधी एंट्री तो इन 5 ने ऐसे तय किया रास्‍ता

भारत को ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं. टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा.

हरभजन भी उठा चुके हैं सवाल

इससे पहले भारत के दिग्‍गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एशिया कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले पर अपनी राय देते हुए एक इंटरव्‍यू में कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. पाकिस्‍तान को इतनी अहमियत क्यों देते है.हरभजन हाल में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का हिस्सा थे, जहां भारतीय चैंपियन टीम ने ग्रुप चरण और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान चैंपियन टीम के साथ खेलने से इनकार कर दिया था.

शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन, इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गजों वाली टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह फैसला लिया था. हरभजन का कहना है कि देश पहले आता है और उन्‍हे भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से मना कर देगी. हरभजन का कहना है कि उन्‍हें यह समझने की जरूरत है कि क्‍या अहम है और क्‍या नहीं.