टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों के बीच एशिया कप 2025 में मुकाबला होना है. दोनों को ही ग्रुप ए में रखा गया है और ये मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. जब से शेड्यूल का ऐलान हुआ है तब से कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट इस मुकाबले के खिलाफ हैं.
मैं भारत- पाक मुकाबले के हूं खिलाफ: हरभजन सिंह
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, इस मैच को आसानी से अनदेखा किया जा सकता है. हमें ये सोचना होगा कि हमारे जवानों ने बॉर्डर पर कितना संघर्ष किया है. वहीं जब दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर काफी ज्यादा टेंशन है तो इसमें क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं है.
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, लोगों को समझना होगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं. ये काफी सिंपल है. मेरे लिए जो जवान बॉर्डर पर खड़े रहते हैं, उनका परिवार उन्हें बेहद कम बार देखता है. कई बार वो घर आते हैं और कई बार नहीं आ पाते हैं. ऐसे में उन्होंने देश के लिए जो जान दी है उसकी कीमत कभी नहीं चुकाई जा सकती. ऐसे में इन सब चीजों के आगे क्रिकेट कुछ नहीं है. ये बेहद छोटी चीज है.
पूर्व स्पिनर ने आगे कहा कि, हमारी सरकार भी यही चाहती है. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. दोनों देशों के बीच फिलहाल सबकुछ खराब है और हमें क्रिकेट खेलना है. जब तक ये चीजें सही नहीं हो जाती तब तक हमें क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए.