टीम इंडिया रविवार 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेगी. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में टकराएगी. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई है. दरअसल पंड्या बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर फोर के मुकाबले में सिर्फ एक ही ओवर फेंक पाए थे. उन्होंने श्रीलंका की पारी का पहला ओवर फेंका था और फिर पैर पकड़कर मैदान से बाहर जाते नजर आए. इसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे.
हार्दिक की आज रात और कल सुबह जांच की जाएगी और हम इस पर कोई फैसला लेंगे, लेकिन उन्हें बस ऐंठन की समस्या थी.
अभिषेक शर्मा पर अपडेट
श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंदों में 61 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा नौवें ओवर में डिस्कम्फर्ट नजर आए. दौड़ते समय उन्हें अपनी दाहिनी जांघ पकड़ते हुए देखा गया. जिसके बाद 10वें ओवर में वह भी मैदान से बाहर चले गए. अभिषेक की चोट पर मॉर्केल ने कहा कि उन्हें भी ऐंठन की समस्या थी और वह ठीक हैं.
भारत ने आखिरी सुपर फोर मुकाबला सुपर ओवर में जीता. सूर्या की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम भी पांच विकेट के नुकसान पर इतने ही बना सकी. इसके बाद दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में श्रीलंका ने दो विकेट पर दो रन बनाए. जवाब में सूर्या ने पहली ही गेंद पर तीन रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी.