एशिया कप फाइनल मिस करने के बाद हार्दिक पंड्या का पहला रिएक्शन आया सामने, बोले- ये मैच...

एशिया कप फाइनल मिस करने के बाद हार्दिक पंड्या का पहला रिएक्शन आया सामने, बोले- ये मैच...
एशिया कप फाइनल के दौरान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक ने कहा कि फाइनल न खेल पाने का मुझे दुख है

हार्दिक ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता गेंदबाजी है

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए. श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में उन्हें चोट लगी थी, जिसके कारण वे केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे. इस चोट ने भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन चुनने में अंत में कंफ्यूज कर दिया.

दुबे ने संभाली गेंदबाजी की जिम्मेदारी

शिवम दुबे ने हार्दिक की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी की शुरुआत की और मैच का पहला ओवर फेंका. उनकी इस भूमिका ने टीम को मजबूती दी.

हार्दिक का बयान- "न खेल पाने का दुख, लेकिन टीम की जीत से खुशी"

हार्दिक ने फाइनल न खेल पाने पर दुख जताया, लेकिन टीम के प्रदर्शन की तारीफ की. बीसीसीआई के एक वीडियो में उन्होंने कहा, "फाइनल न खेल पाना मेरे लिए बहुत निराशाजनक था, लेकिन जिस तरह लड़कों ने खेल दिखाया, वो कमाल का था. उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई."उन्होंने आगे कहा, "ऐसे मैच भविष्य में हमें और मजबूत करेंगे. टी20 क्रिकेट में दबदबा बनाना, बिना डर के खेलना और सीखना जरूरी है. हमारी टीम ये कर रही है."

अभिषेक शर्मा की तारीफ

हार्दिक ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "अभिषेक ने शानदार खेल दिखाया. उनकी निडर बल्लेबाजी ने पावरप्ले में ही आधी जीत दिला दी."