हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 फाइनल में नहीं खेले. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मैच से बाहर हो गए. उनकी जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. हार्दिक की चोट की जानकारी टीम इंडिया ने छुपाकर रखी और टॉस के वक्त जब सूर्यकुमार यादव आए तब ही सूचना सामने आई. लेकिन भारतीय ऑलराउंडर को कौनसी चोट लगी थी, वह कब तक खेल से दूर रहेंगे और क्या अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे?
हार्दिक पंड्या को कौनसी चोट लगी है
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक की चोट के बारे में ज्यादा नहीं बताया. बस कहा कि वह फाइनल नहीं खेल रहे. लेकिन भारत के पूर्व हेड कोच और अभी कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्र ने हार्दिक की चोट पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह क्वाड्रीशेप्स चोट से जूझ रहे हैं. क्वाड्रीशेप्स यानी जांघों की सामने की मांसपेशियां. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान हार्दिक की चोट पर डिटेल दी.
हार्दिक पंड्या को चोट कब लगी
भारतीय ऑलराउंडर को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के दौरान चोट लगी. हार्दिक ने तब पारी का पहला ओवर फेंका था. इसमें कुसल मेंडिस का विकेट लिया लेकिन दोबारा बॉलिंग के लिए नहीं आए. शुरू में पता नहीं चला कि ऐसा क्यों हुआ. तब लगा कि क्रैंप्स की वजह से वह मैदान से बाहर गए. इसके बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में भी हार्दिक की चोट पर जानकारी नहीं दी गई. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही हार्दिक की चोट का खुलासा हुआ.