सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में इतिहास बना दिया. उन्होंने जैसे ही फख़र जमां का विकेट लिया वैसे ही वह दोनों देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. हार्दिक पंड्या भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ आठ मैच खेले हैं. इन सबमें उन्होंने विकेट लिए हैं.
हार्दिक ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी ओपनर जमां का विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. यह विकेट हालांकि थोड़ा विवादों में भी रहा. कुछ लोगों का मानना था कि सैमसन ने साफ तरह से कैच नहीं लपका. उनके ग्लव्ज में जाने से पहले गेंद शायद टप्पा खा गई थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने माना कि कैच सही लपका गया था. ऐसे में फख़र को आउट होकर जाना पड़ा. उन्होंने नौ गेंद में 15 रन बनाए. हार्दिक ने उनका विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई.
हार्दिक के बाद IND vs PAK T20I में विकेट लेने में किन बॉलर का है नाम
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबलों में हार्दिक के नाम ही सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है. वह उमर गुल (पाकिस्तान) और भुवनेश्वर कुमार (भारत) से आगे हैं. इन दोनों के नाम 11-11 विकेट हैं.
हार्दिक का पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड
एशिया कप में अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में हार्दिक ने ही भारत को पहली कामयाबी दिलाई है. ग्रुप ए में जब दोनों टीमें टकराई थी तब उन्होंने सईम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराते हुए विकेट लिया था. यह कायमाबी पहले ही ओवर में मिली थी. सुपर-4 मुकाबले में भी उन्होंने पहले ही ओवर में साहिबजादा फरहान को फंसा लिया था लेकिन अभिषेक शर्मा कैच टपका बैठे. यह घटना तीसरे ओवर में हुई. इसके बाद हार्दिक ने अपने दूसरे ओवर में फख़र का शिकार किया.