Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को धोया, 77 गेंद में शतक ठोक रचा इतिहास
हर मैच में तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं वरुण
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है और वह आईसीसी पुरूष टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हो गए हैं .’’ बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 16 पायदान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर हैं जबकि स्पिन हरफनमौला अक्षर पटेल एक पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए .
बुमराह चार पायदान चढकर 40वें स्थान पर हैं . वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स में हार्दिक पंड्या टॉप पर हैं जबकि अभिषेक शर्मा चार स्थान चढकर 14वें स्थान पर पहुंच गए .बल्लेबाजी रैंकिंग में अभिषेक टॉप पर बने हुए हैं जिन्होंने कैरियर के सर्वोच्च 884 रेटिंग अंक हासिल कर लिए . शुभमन गिल 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं .तिलक वर्मा दो स्थान खिसककर चौथे और सूर्यकुमार यादव एक स्थान खिसककर सातवें स्थान पर हैं . इंग्लैंड के फिल सॉल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे स्थान पर हैं .
बता दें कि भारतीय गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी कमाल किया है. इसमें सुफियान मुकीम को चार पायदान का फायदा हुआ है और वो अक्षर पटेल से आगे हैं और 11वें नंबर पर हैं. वहीं अबरार अहमद ने 11 पायदान की छलांग लगाई है और 16वें पायदान पर पहुंचे हैं. अफगानिस्तान के नूर अहमद ने भी 8 पायदान की छलांग लगाई है और अब वो सीधे 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद नंबर 5 पर खिसक गए हैं. जबकि जोफ्रा आर्चर ने तीन पायदान की छलांग लगाकर 13वां पायदान हासिल कर लिया है.