IND vs BAN : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब सुपर 4 स्टेज का मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर तैयारी में जुटे हुए हैं तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन(Team India Playing XI) को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है. भारत अभी तक सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर रहा है तो अर्शदीप सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलेगा या नहीं. टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ ये भी जान लेते हैं.
अर्शदीप रहेंगे बाहर
अब सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया बांग्लादेश का सामान करेगी तो इसमें भी कोई बदलाव नहीं होने वाला है. सूर्यकुमार यादव विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं छेड़ना चाहेंगे और अर्शदीप सिंह को इस मैच से भी बाहर बैठना पड़ सकता है. जिसके चलते टीम इंडिया अब बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके फाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.
टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Playing XI :- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें :-