Asia cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने 41 रन से मैच जीत लिया है. भारत ने बांग्लादेश को हराया. एक बार फिर मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने कमाल का खेल दिखाया और सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रन ठोक दिया. अभिषेक ने शुरुआत से ही हमला बोलना शुरू कर दिया था. ऐसे में मैच के बाद जब उनसे ये पूछा गया कि वो पहली गेंद पर ही अटैक क्यों करते हैं और इसके पीछे उनकी क्या सोच होती है. इसको लेकर अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया है.
अभिषेक शर्मा की कमाल की बैटिंग
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 168 रन ठोके. अभिषेक शर्मा के बल्ले का फिर जादू दिखा और इस बैटर ने 37 गेंदों पर 75 रन ठोके. अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए और 202.70 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इसके अलावा शुभमन गिल सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे कि उन्हें रिशाद हुसैन ने 29 रन पर चलता किया. अभिषेक 112 के कुल स्कोर पर आउट हुए. इसके अलावा शिवम दुबे फ्लॉप रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए. हार्दिक पंड्या ने अंत में 29 गेंदों पर 38 रन ठोके और टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया.
अकेल चला सैफ का बल्ला
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और तंजीद हसन 1 रन बनाकर बुमराह का शिकार हो गए. हालांकि सैफ हसन जटे रहे. परवेज हुसैन ने उनका साथ दिया और 21 रन बनाए. लेकिन मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. अकेले सैफ रन बनाते चले गए. इस बैटर ने फिफ्टी पूरी की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पाया, इसका नतीजा ये रहा कि बांग्लादेश की टीम 127 रन पर ढेर हो गई. पूरी टीम सिर्फ 19.3 ओवर ही खेल पाई. भारत की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव, 2 विकेट वरुण चक्रर्ती और 2 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. वहीं अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिले.