IND vs OMA, Asia cup 2025: जसप्रीत बुमराह को आराम तो 99 विकेट लेने वाले गेंदबाज को मौका! ओमान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्‍लेइंग XI

IND vs OMA, Asia cup 2025: जसप्रीत बुमराह को आराम तो 99 विकेट लेने वाले गेंदबाज को मौका! ओमान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्‍लेइंग XI
प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

ओमान के खिलाफ भारत का एशिया कप 2025 में आखिरी ग्रुप मैच.

भारतीय टीम सुपर चार में पहले ही जगह बना चुकी है.

हेड कोच गौतम गंभीर के विनिंग इलेवन में ज़्यादा बदलाव करने की संभावना नहीं है. हालांकि इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने की काफी संभावना है. इसके बाद भारतीय टीम 21, 24 और 26 सितंबर को सुपर चार के मुकाबले खेलेगा. भारतीय टीम 28 सितंबर को होने वाले फ़ाइनल समेत सात दिनों में चार मैच खेल सकती है. ऐसे में मैनेजमेंट अपने सबसे घातक तेज गेंदबाज को नॉकआउट राउंड के लिए फ्रेश रखने के लिए आराम देने का फैसला ले सकता है.

अर्शदीप सिंह को मौका

अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो भारत के लिए 63 टी20 मैचों में 99 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. उन्‍हें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वह 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के भी करीब हैं. अगर गंभीर थोड़ा और प्रयोग करना चाहते हैं, तो हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है.

भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था. जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान को सात विकेट से हराया. ऐसे में भारत के मिडिल ऑर्डर को क्रीज पर वक्‍त बिताने का मौका नहीं मिला. ऐसे में ओमान के खिलाफ रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को सूर्यकुमार यादव अभ्यास का मौका दे सकते हैं.