IND vs PAK: 'गौतम गंभीर का संदेश है कि ध्यान...', पाकिस्तान से टक्कर की टीम इंडिया कैसे कर रही तैयारी, असिस्टेंट कोच ने बताई अंदर की बात

IND vs PAK: 'गौतम गंभीर का संदेश है कि ध्यान...', पाकिस्तान से टक्कर की टीम इंडिया कैसे कर रही तैयारी, असिस्टेंट कोच ने बताई अंदर की बात
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में मुकाबला है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बुरी तरह बिगड़ गए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम को 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2025 का मुकाबला खेलना है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड निशाने पर है. फैंस इस मैच को लेकर उसे कोस रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम भी इस बात को जानती है. टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने बताया कि हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से क्रिकेट पर ध्यान देने को कहा है. उनका कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना संवेदनशील मामला है लेकिन खिलाड़ियों से साफ कहा गया है कि वे बीसीसीआई और भारत सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ हर तरह के संबंध तोड़ने की मांग भारत में हो रही है. ऐसे में जब एशिया कप में भारतीय टीम को खेलने की अनुमति दी गई तो उसका काफी विरोध हुआ. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी खिलाड़ी या हेड कोच गौतम गंभीर की जगह डसखाटे को भेजा. वह नीदरलैंड्स से आते हैं. उन्होंने पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल के सवाल में कहा, 'यह काफी संवेदनशील मामला है. खिलाड़ियों को जनता की भावनाएं महसूस होती है. टीम मीटिंग में हमने इस बारे में बात की है. यहां पर खिलाड़ी क्रिकेट खेलने आए हैं. हम सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं.'

गंभीर ने खिलाड़ियों को क्या मैसेज दिया

 

फैंस में भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की मांग को लेकर डसखाटे ने कहा, 'हमारे लिए खेल और राजनीति अलग है. मैं समझता हूं कि हम बीसीसीआई और सरकार के निर्देशों को मानते हैं. सरकार और बीसीसीआई ने हमें जो बताया उसका पालन कर रहे हैं. यह पता था कि ऐसा होगा और यह सबसे ज्यादा परेशान करता है. गोती का संदेश साफ है कि जो चीजें काबू में नहीं हैं उन पर ध्यान मत दो. संदेश है कि क्रिकेट पर ध्यान लगाओ.'

गंभीर ने पाकिस्तान से क्रिकेट का किया था विरोध

 

टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर कड़ा रुख़ जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक न्यूज चैनल के इवेंट में कहा था, 'मेरा निजी मत है कि पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं होना चाहिए. जब तक सीमापार से आतंक नहीं रुकता है तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच कुछ नहीं होना चाहिए. आखिर में तो सरकार को फैसला करना है कि हमें खेलना है या नहीं. भारतीय सैनिकों और भारतीय नागरिकों से बढ़कर न तो कोई क्रिकेट मैच है, न बॉलीवुड मुवी या किसी कभी तरह का कोई संवाद.'