IND vs PAK : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले म्हामुकाबले को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है. भारत के कई फैंस इस मैच के खिलाफ हैं और वह इसे लगातार बॉयकॉट कर रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई और भारत सरकार पहली ही ऐलान कर चुकी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मैचों पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. लेकिन भारतीय फैंस पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैच का बॉयकॉट कर रहे हैं. इन सबके बीच टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डसखाटे ने बड़ा बयान दिया.
अगर आप खेल और राजनीति को अलग-अलग रखते हैं तो इस पर राय अलग होगी. लेकिन हम एक सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. ये एक बेहद ही संवेदनशील मुद्दा है. सभी खिलाड़ी भारत के लोगों के प्रति सहानभूति रखते हैं. हम लोगों की भावनाओं को समझते हैं लेकिन ये भारत सरकार का आदेश है और उसका पालन हो रहा है.
भारत-पाकिस्तान मैच से फैंस नाराज
वहीं एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया अभी तक कुल आठ बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है. जबकि एक बार टी20 फॉर्मेट वाला एशिया कप भी टीम इंडिया जीत चुकी है. पहले मैच में यूएई को हराने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामन उतरेगी तो उसको हराकर ग्रुप स्टेज से अगेल सुपर-4 राउंड में जगह बनाना चाहेगी. हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया का मुकाबला ओमान से होगा. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का लगातार विरोध हो रहा है जबकि दुबई में होने वाले मुकाबले के सिर्फ 50 प्रतिशत ही टिकट बिके है. ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में स्टैंड्स खाली रहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की Playing XI को लेकर असिस्टेंट कोच ने दी बड़ी अपडेट, जानें क्या होगा बदलाव ?
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच T20I में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, बुमराह नहीं ये जांबाज सबसे आगे