IND vs PAK: 'मूड कैसा है?', हैंडशेक विवाद के बीच रवि शास्‍त्री का पाकिस्‍तानी कप्‍तान से सवाल, सलमान आगा ने तुरंत बदल दी बात

IND vs PAK: 'मूड कैसा है?', हैंडशेक विवाद के बीच रवि शास्‍त्री का पाकिस्‍तानी कप्‍तान से सवाल, सलमान आगा ने तुरंत बदल दी बात
टॉस के बाद सलमान आगा

Story Highlights:

भारत के हाथ ना मिलाने से पाकिस्‍तानी खेमे में उथल पुथल मची हुई है.

रवि शास्‍त्री ने सलमान अली आगा से ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में पूछा.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्‍तान की राइवलरी में एशिया कप 2025 के सुपर चार मुकाबले में एक और चैप्‍टर जुड़ गया है. सुपर चार से पहले दोनों टीमें ग्रुप स्‍टेज में टकराई थी. जहां भारत ने जीत हासिल की थी. इस मैच में टॉस के समय भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. जीत के बाद भी भारतीय टीम ने पाकिस्‍तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद सलमान अली आगा पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आए, क्‍योंकि पूर्व भारतीय दिग्‍गज रवि शास्‍त्री प्रेजेंटेशन होस्‍ट कर रहे थे. हाथ ना मिलाने को लेकर काफी बवाल मचा. पाकिस्‍तानी खेमे में भी इसे लेकर उथल पुथल मची रही.

ड्रेसिंग रूम के अंदर मूड कैसा है?

इस सवाल का छोटा सा जवाब देकर आगा पिच की बात पर आ गए. उन्‍होंने कहा-

मूड नॉर्मल है. पिच धीमी लग रही है. मैं बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी शुरुआत करना चाहता हूं. यह एक नया मैच है, नई चुनौती है.

पाकिस्‍तान ने सुपर फोर में दो बदलाव किए हैं. हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर कर दिया गया है. वहीं सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उन्‍होंने कहा-

यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है और बीते दिन ओस भी थी. पहले राउंड से ही हम सोच रहे थे कि हम नॉकआउट टूर्नामेंट खेल रहे हैं, इसलिए कुछ भी नहीं बदलेगा. अबू धाबी का विकेट बिल्कुल अलग था. यह बिल्कुल सामान्य लग रहा है, बस एक और मैच जैसा.

टीमों की प्लेइंग 11:

IND vs WI: ऋषभ पंत नहीं, केएल राहुल उप कप्तान, वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये हो सकती है भारत की संभावित टीम