SL vs BAN: श्रीलंका ने जीत से शुरू किया अभियान, बांग्लादेश को छह विकेट से पीटा, हसारंगा-निसांका बने हीरो
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने उनकी चोट के बारे में जाना, जबकि उनके करीबी दोस्त अभिषेक शर्मा पूरे समय उनके साथ रहे. कुछ देर आराम करने के बाद गिल नेट्स पर वापस आ गए और बिना किसी हिचकिचाहट के तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाज़ों के सामने बड़े बड़े शॉट खेले. सेशन खत्म होने के बाद उन्होंने मैदान पर मौजूद अभिषेक के पिता से भी मुलाकात की.
पहले मैच में गिल की तूफानी बैटिंग
गिल ट्रेनिंग में लय में दिखे. भारत को उम्मीद होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए गिल पूरी तरह से तैयार होंगे. अगर गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलते हैं तो फिर संजू सैमसन उनकी जगह ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना काफी कम ही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार 14 सितंबर को खेला जाएगा. भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था. उस मुकाबले में गिल ने 9 गेंदों में नॉटआउट 20 रन बनाए थे. गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनर अभिषेक शर्मा ने मिलकर महज 4.3 ओवर में ही भारत को जीत दिला दी थी. यूएई के दिए 58 रन के टारगेट को भारत को 93 बॉल पहले एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.