IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया में हंगमा मचा हुआ है और तमाम भारतीय फैंस पहलगाम हमले के चलते बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन भारत सरकार पर पहले ही फैसला ले चुकी है और अब एशिया कप में मैच होकर रहेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को बॉयकॉट करने को लेकर सुनील गावस्कर ने आज तक से बातचीत में बड़ा बयान दिया.
देखिए अभी तो इस मैच को बॉयकॉट करने वाली बात से फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि हमारी सरकार ने तय किया है कि मैच होने चाहिए. मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया खेलेगी और बाइलेटरल सीरीज नहीं होगी. इसलिए हमारी सरकार जब फैसला ले चुकी है तो इस सबसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा,
प्लेयर्स और BCCI को भी वही मानना होगा जो जो आप आपकी सरकार कह रही है. इसलिए मैं बाकी सबकी भावनाएं भी समझ सकता हूं. लेकिन अब फैसला लिया जा चुका है तो टीम इंडिया पाकिस्तान से मैच खेलेगी.
भारत-पाकिस्तान मैच से फैंस खफा
वहीं एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई को हराने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामन उतरेगी तो उसको हराकर ग्रुप स्टेज से अगेल सुपर-4 राउंड में जगह बनाना चाहेगी. हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया का मुकाबला ओमान से होगा. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का लगातार विरोध हो रहा है जबकि दुबई में होने वाले मुकाबले के सिर्फ 50 प्रतिशत ही टिकट बिके है. ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में स्टैंड्स खाली रहेंगे. भारत में होने वाले पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते अब भारतीय फैंस पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विरोध प्रकट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-