Asia cup 2025: ‘अपना कमरा बंद करो, फोन स्विच ऑफ करो और सो जाओ’, सूर्यकुमार यादव ने IND vs PAK मैच से पहले क्‍यों कहा ऐसा?

Asia cup 2025: ‘अपना कमरा बंद करो, फोन स्विच ऑफ करो और सो जाओ’, सूर्यकुमार यादव ने IND vs PAK मैच से पहले क्‍यों कहा ऐसा?
सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को एशिया कप सुपर 4 का मुकाबला.

सूर्या का कहना हैं कि बाहरी शोर से अलग रखना आसान नहीं होता.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का सुपर चार का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने कमरा और फोन बंद करके आराम से सोने की सलाह दी है. सूर्यकुमार यादव ने रविवार को दुबई में अपनी टीम के एशिया कप सुपर-4 मैच से पहले 12 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार भी ‘पाकिस्तान’ शब्द का जिक्र नहीं किया.

सूर्या का मंत्र

इस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर काफी शोर मचा हुआ है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कुछ भारतीय नहीं चाहते थे कि पाकिस्‍तान के साथ मैच खेला जाए. भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि खुद को 'बाहरी शोर' से अलग रखना हमेशा आसान नहीं होता, लेकिन उनके पास एक मंत्र है. बाहरी शोर से बचने के लिए उन्‍होंने कहा-

अपना कमरा बंद करो, फ़ोन बंद करो और सो जाओ. 

मुझे लगता है कि यही सबसे अच्छी बात है. यह कहना आसान है, लेकिन कभी-कभी मुश्किल भी होता है, क्योंकि आप बहुत सारे दोस्तों से मिलते हैं, डिनर के लिए बाहर जाते हैं और आपके आस-पास बहुत सारे खिलाड़ी भी होते हैं जो ये सब देखना पसंद करते हैं. यह बहुत मुश्किल है, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या सुनना चाहते हैं और क्या अपने दिमाग में रखना चाहते हैं. आगे बढ़ते हुए हमें बाहर से आने वाले बहुत सारे शोर को रोकना होगा. मैंने लड़को को यह साफ कर दिया है.

सूर्या ने फैंस से टीम को सपोर्ट करने की अपील की है. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में भी फैंस से सपोर्ट मांगा है.

केरल, पंजाब और महाराष्‍ट्र के तीन खिलाड़ी, जिनकी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में हो सकती है एंट्री