IND vs PAK Final : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 41 साल में पहली बार खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बुरी फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक वो सिर्फ एक बार ही सबसे अधिक 47 रन पाकिस्तान के खिलाफ ही बना सके हैं. जिसके चलते सूर्यकुमार यादव की जहां चारों तरफ आलोचना हो रही है तो अश्विन उनके सपोर्ट में नजर आए.
सूर्यकुमार यादव के बारे में लोगों का कहना है कि कप्तानी के बाद उनका औसत गिर गया है. लेकिन इसके साथ ही क्रिकेट का एक नया ब्रांड शुरू हो चुका है. मैं नहीं चाहता हूं कि उनका औसत 40 का हो और टी20 कप्तान के रूप में एक हाईरिस्क क्रिकेट खेल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव किसका स्टाइल फॉलो कर रहे हैं ?
अश्विन ने आगे बताया कि सूर्यकुमार यादव पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को फॉलो कर रहे हैं, उन्होंने कहा,
रोहित ने भी कभी अपने विकेट की कोई कीमत नहीं दिखाई और बेबाक अंदाज से क्रिकेट खेला. सूर्यकुमार भी उनके स्टाइल को फॉलो कर रहे हैं. वो अलग-अलग नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं और हमेशा नंबर तीन पर नहीं आ रहे हैं.
भारत कितनी बार जीत चुका है एशिया कप 2025?
टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 1984 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अभी तक सबसे अधिक आठ बार खिताब जीत चुका है.
ये भी पढ़ें :-
सूर्यकुमार यादव को ICC ने पाकिस्तान मैच में नियम तोड़ने का माना दोषी, झेलनी पड़ेगी सजा!