IND VS PAK FINAL: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ऐतिहासिक मुकाबलों में से एक एशिया कप फाइनल में भारत ने जीत दर्ज किया है. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया है. जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे जिन्होंने लगातार विकेट गिरने के बावजूद भी हार नहीं मान. तिलक ने 53 गेंदों पर 69 रन ठोके. इसमें उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. वहीं शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन ठोके. भारत ने पहले बैटिंग की और 19.4 ओवरों में 147 रन ठोके.
रिंकू सिंह ने सच कर दिखाया
बता दें कि रिंकू सिंह ने 6 सितंबर को कह दिया था कि वो भारत के लिए विनिंग रन बनाने चाहते थे. ऐसे में रिंकू ने ये सच कर दिखाया. रिंकू सिंह ने भारत के लिए मैच जिताऊ चौका ठोका और टीम को चैंपियन बना दिया. रिंकू ने मैच के बाद कहा कि, मेरे लिए और कुछ मायने नहीं रखता. सिर्फ एक गेंद मायने रखता था. मुझे सिर्फ एक गेंद की जरूरत थी, और मैंने चौका लगा दिया. सभी जानते हैं मैं फिनिशर हूं. टीम जीती और मैं बेहद ज्यादा खुश हूं.
पाकिस्तान ने कितने रन बनाए
पाकिस्तान की पारी की बात करें तो टीम 19.1 ओवरों में ही ढेर हो गई. पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों पर 57 रन ठोके. वहीं फखर जमां ने 35 गेंदों पर 46 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया.
भारत ने कैसे हासिल की जीत
भारत का टॉप ऑर्डर ढह गया. अभिषेक ने 5, शुभमन गिल ने 12 और सूर्यकुमार यादव ने 1 रन ठोके. लेकिन तिलक वर्मा के 69 रन, संजू सैमसन के 24 रन और शिवम दुबे के 33 रन की बदौलत भारत ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट गंवा 150 रन ठोक जीत हासिल की.