IND vs PAK Final : 'नो हैंडशेक' विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का छलका दर्द, कहा - मेरे अब्बू ने भी नहीं बताया कि...

IND vs PAK Final : 'नो हैंडशेक' विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का छलका दर्द, कहा - मेरे अब्बू ने भी नहीं बताया कि...
फील्डिंग के दौरान सलमान अली आगा

Story Highlights:

IND vs PAK Final : भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल

IND vs PAK Final : पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का दर्द आया बाहर

IND vs PAK Final : भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले से पहले 14 सितंबर को जब पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ तो सलमान आगा बाद में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आए और उनकी टीम मैदान में हाथ मिलाने के लिए खड़ी रही. इस पर सलमान आगा का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.

मैंने करीब 2007 से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा कि क्रिकेट में दो टीमों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. मेरे अब्बू भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे मैं काफी सुनता रहता था. 20 साल पीछे भी चले जाएं तो उन्होंने भी कभी ऐसी चीज नहीं बताई कि दो टीमों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. मैंने यही सुना है कि आज तक जितने भी मैच हुए हैं, उसमें हैंडशेक जरूर हुए हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच अब फाइनल

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने जैसे ही जीत दर्ज की तो उसके कप्तान सूर्यकुमार यादव सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तान की टीम जब हाथ मिलाने गई तो भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया. जिससे नाराज होकर सलमान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आये और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के पीछे पड़ गए थे. लेकिन आईसीसी ने बाद में मामला संभाल लिया और अब दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-