IND vs PAK Head To Head: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को दुबई में होनी है. अप्रैल 2025 में पहलगाम में आतंकी हमले और इसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किए जाने की छाया में यह मुकाबला हो रहा है. जिन हालात में यह मैच हो रहा है उसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड फैंस के निशाने पर है. आमतौर पर दोनों पड़ोसियों के बीच मुकाबले की हाइप रहती है लेकिन इस बार हालात काफी अलग हैं. बताया जाता है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले की पूरी टिकटें तक नहीं बिकी हैं. भारत और पाकिस्तान तनावपूर्व रिश्तों के चलते केवल आईसीसी और एशिया क्रिकेट काउंसिल के मैचों में ही टकराते हैं. एशिया कप 2025 के मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नज़र डाल लेते हैं.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मैच खेले गए हैं. इनमें से 10 में टीम इंडिया को जीत मिली तो छह में पाकिस्तान सफल रहा. तीन मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल सके. भारत को आखिरी बार एशिया कप में पाकिस्तान के सामने 2022 में हार मिली थी. तब दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत पांच विकेट से हारा था. इन दोनों पड़ोसियों के बीच 1984 में पहली बार एशिया कप में मैच हुआ था और भारत 54 रन से विजेता बना.
एशिया कप के वनडे-टी20 फॉर्मेट में कैसा है भारत-पाकिस्तान रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अभी तक 16 बार टक्कर हुई है. इनमें से आठ बार टीम इंडिया को कामयाबी मिली. पाकिस्तान ने पांच मैच जीते हैं. तीन मैच बारिश के चलते धुल गए. वहीं टी20 एशिया कप में इनके बीच तीन मैच हुए हैं और दो बार भारत को जीत मिली. 2023 में जब आखिरी बार एशिया कप हुआ था तब दो बार दोनों की भिड़ंत हुई. एक मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हुआ तो दूसरे में भारत को 228 रन से विशाल जीत मिली थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच कैसा है वनडे-टी20 का हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक वनडे क्रिकेट में कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 58 में भारत जीता है तो 73 में पाकिस्तान को विजय मिली. पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले. लेकिन 50 ओवर के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के सामने आखिरी हार आठ साल पहले 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली थी. इसके बाद दोनों के बीच सात मैच खेले गए हैं और इनमें से एक का नतीजा नहीं निकला. बाकी सभी छह में भारत जीता है.