IND vs PAK, Asia cup final: अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे ज्यादा टी20I व्यक्तिगत स्कोर बनाने के बाद से वह छाए हुए हैं. उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में 2022 में मोहम्मद रिजवान के 281 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक एशिया कप एडिशन में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है.
ये दो बड़े रिकॉर्ड सकते हैं अभिषेक
फरवरी में टूर्नामेंट से पहले अपने पिछले टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा इस समय पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के रिजवान के साथ टी20 में लगातार सबसे ज्यादा 30 से अधिक स्कोर बनाने वाल बल्लेबाज हैं. तीनों ने सात बार ये कमाल किया है. अगर फाइनल में भी अभिषेक 30 से ज्यादा रन की पारी खेल लेते हैं तो वह रोहित और रिजवान से आगे निकल जाएंगे.
छह मैचों में 309 रन बनाकर अभिषेक भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के किसी मल्टी नेशनल टी20I टूर्नामेंट में देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. कोहली का यह रिकॉर्ड लगभग 11 सालों से कायम है. पूर्व भारतीय कप्तान ने 2014 विश्व कप में छह पारियों में 319 रन बनाए थे, जहां भारत रनरअप रहा था और कोहली प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गये थे.