IND vs PAK: कुलदीप यादव की फिरकी पर नाचे पाकिस्तानी बैटर्स, एक ओवर में तीन विकेट लेकर पलटा मैच, एशिया कप में रच डाला इतिहास

IND vs PAK: कुलदीप यादव की फिरकी पर नाचे पाकिस्तानी बैटर्स, एक ओवर में तीन विकेट लेकर पलटा मैच, एशिया कप में रच डाला इतिहास
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते कुलदीप

Story Highlights:

कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से पूरा मैच पलट दिया

कुलदीप ने 4 ओवरों में कुल 4 विकेट लिए

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वो गेंदबाजी की जिसे देख सभी के पसीने छूट गए. कुलदीप यादव की पहले दो ओवरों में पिटाई हुई और उन्होंने 23 रन खाए. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने 3 ओवर पूरे किए जहां उन्हें 29 रन पड़े एक विकेट लिया. फिर जो कुलदीप ने वापसी की उसे देख पाकिस्तानी बैटर्स दंग रह गए. आखिरी ओवर में इस गेंदबाज ने बवाल काट दिया. कुलदीप अपना आखिरी ओवर 16वें ओवर फेंकने आए और उन्होंने पहली गेंद पर सलमान आगा को आउट किया. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी और फिर आखिरी गेंद पर फहीम को पवेलियन भेज, एक ओवर में 3 विकेट ले लिए. कुलदीप यादव ने आखिरी ओवर में 1 रन दिए. इस तरह उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.

इरफान पठान का रिकॉर्ड टूटा

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 4 विकेट लेकर उन्होंने इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इरफान पठान के नाम इससे पहले एशिया कप के एक एडिशन यानी की वनडे और टी20 को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था. इरफान ने साल 2004 एडिशन में 6 मैच खेले थे और 14 विकेट लिए थे. वहीं कुलदीप ने साल 2025 एडिशन में कुल 17 बैटर्स को आउट कर दिया है.

मेंडिस की बराबरी की

एशिया कप 2025 के एक एडिशन में 17 विकेट लेकर उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साल 2008 के एशिया कप में अजंता मेंडिस ने 5 मैचों में श्रीलंका के लिए 17 विकेट लिए थे.

कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 8 विकेट लिए. ग्रुप ए में 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में उन्होंने 18 रन दिए और 3 विकेट लिए. वहीं सुपर 4 में उन्होंने 31 रन दिए और 1 विकेट लिए. और फाइनल में उन्होंने 30 रन दिए और 4 विकेट लिए.