IND vs PAK, Asia cup 2025: पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान अली हुए चोटिल, ट्रेनिंग सेशन में भी नहीं लिया हिस्‍सा, भारत के खिलाफ मैच से पहले आई बड़ी खबर

IND  vs PAK, Asia cup 2025: पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान अली हुए चोटिल, ट्रेनिंग सेशन में भी नहीं लिया हिस्‍सा, भारत के खिलाफ मैच से पहले आई बड़ी खबर
सलमान अली अगा

Story Highlights:

सलमान अली अगा ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्‍सा नहीं लिया.

उनकी गर्दन पर पट्टी बंधी हुई नजर आई.

Asia Cup 2025: 7710 दिन में पहली बार! टीम इंडिया इस तिकड़ी के बिना खेली एशिया कप का मैच

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अगा ने बुधवार को दुबई के आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया और ऐंठन के कारण उनकी गर्दन पर पट्टी बंधी हुई थी. वह वार्म-अप और हल्के फुटबॉल अभ्यास सहित सभी प्रकार की फिटनेस रूटीन से पूरी तरह दूर रहे, जबकि बाकी खिलाड़ियों ने पूरी तरह से फिटनेस रूटीन को फॉलो किया.

पाकिस्‍तान को कप्‍तान के जल्‍दी ठीक होने की उम्‍मीद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन चिंताओं को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि सलमान अली अगा का ट्रेनिंग सेशन में शामिल ना होना फिटनेस संबंधी एक मामूली सावधानी के अलावा कुछ नहीं था. सलमान अली अगा के पूरी तरह से फिट होकर पाकिस्तान के लिए एशिया कप 2025 अभियान में भाग लेने की उम्मीद है.

एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान अली अगा से जब पूछा गया कि क्या भारत एशिया कप 2025 ट्रॉफी जीतने का मजबूत दावेदार है, तो उन्होंने कहा कि किसी को भी मजबूत दावेदार नहीं माना जा सकता. उनका कहना था कि बतौर टीम वह अच्‍छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हर कोई टूर्नामेंट को लेकर उत्‍साहित है. उनका कहना है कि टी20 मैच में कोई भी पसंदीदा नहीं होता. एक या दो ओवर में मैच बदल सकता है. त्रिकोणीय सीरीज एशिया कप की तैयारी थी और उनकी मानसिकता हमेशा उस टूर्नामेंट को जीतने की थी.