IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत के हाथों दो बार की पिटाई भूला पाकिस्‍तान, फाइनल में पहुंचते ही कोच ने सूर्या की सेना को दी गीदड़ भभकी

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत के हाथों दो बार की पिटाई भूला पाकिस्‍तान, फाइनल में पहुंचते ही कोच ने सूर्या की सेना को दी गीदड़ भभकी

Story Highlights:

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्‍तान को दो बार हराया.

भारतीय टीम एशिया कप 2025 में तीसरी बार पाकिस्‍तान से टकराएगी.

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. सलमान अली आगा की टीम ने सुपर 4 में बांग्‍लादेश को हराकर 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत के साथ फाइनल मुकाबला तय होते ही पाकिस्‍तान के खिलाड़ी और उनके हेड कोच माइक हेसन 7वें आसमान पर पहुंच गए हैं. हेसन इसी टूर्नामेंट में भारत के हाथों अपनी टीम की दो बार की पिटाई भूल गए है. तभी वह‍ सूर्यकुमार यादव की सेना को गीदड़ भभकी दे रहे हैं.

भारत ने ग्रुप स्‍टेज और फिर सुपर चार में पाकिस्‍तान को बुरी तरह हराया. दो बार हार के बावजूद हेसन फाइनल में भारत को दबाव में रखने की बात कर रहे हैं. उहोंने फाइनल से पहले अपने खिलाड़ियों से क्रिकेट पर फोकस करने का आग्रह किया है. भारत ने ग्रुप ए मैच में पाकिस्‍तान को सात विकेट से और सुपर 4 में छह विकेट से हराया था. भारत का दबदबा 2022 से पाकिस्तान के खिलाफ सभी फॉर्मेट में लगातार सात मैचों की जीत तक पहुंच गया है, जिसमें तीन वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं.

हेसन ने कहा-

हमें इतना अच्छा प्रदर्शन करना होगा कि हम भारत पर लंबे समय तक दबाव बनाए रख सकें, क्योंकि यही वजह है कि वे दुनिया की टॉप टीमों में शुमार हैं. हमें उन पर दबाव बनाना होगा और यही हमारी चुनौती होगी.

 

 

हेसन ने कहा-