IND vs PAK: पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज की फिफ्टी लगाने के बाद भड़काऊ हरकत, किया 'गन सेलिब्रेशन', उठे सवाल, Video

IND vs PAK: पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज की फिफ्टी लगाने के बाद भड़काऊ हरकत, किया 'गन सेलिब्रेशन', उठे सवाल, Video
फिफ्टी का जश्‍न मनाते फरहान

Story Highlights:

साहिबज़ादा फरहान ने भारत के खिलाफ फिफ्टी लगाई.

फरहान ने गनशॉट सेलिब्रेशन मनाया.

IND vs PAK, Asia cup 2025:  पाकिस्तान के साहिबज़ादा फरहान ने दुबई में भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में अर्धशतक लगाया और इस अर्धशतक के बाद उन्‍होंने भड़काऊ हरकत कर दी. उन्‍होंने जिस तरह से जश्‍न मनाया, उस पर सवाल खड़े होने लगे है. फरहान ने गन सेलिब्रेशन करके अर्धशतक का जश्‍न मनाया. 50 रन पूरे होते ही उन्‍होंने अपने बल्‍ले को बंदूक की तरह चलाया. जिसके बाद उन्‍हें सजा देने की मांग उठने लगी है.

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्‍ट्स पर हमला कर दिया था, जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस हमले ने पूरे देश को दर्द दे दिया. साथ ही आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्‍तान को लेकर हर भारतीय का खून खौल गया था. भारत ने पाकिस्‍तान से अपने हर तरह के रिश्‍ते खत्‍म कर दिए थे.

मैच का विरोध

एशिया कप में भी पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत के मैच खेलने का विरोध किया जा रहा था. मैच बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी, मगर इस विरोध के बीच भारतीय टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरी, मगर इस मैच में भारत ने पाकिस्‍तान के प्‍लेयर्स से ना तो हाथ मिलाया और ना ही उनकी शक्‍ल तक देखी. इसके बाद कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने ग्रुप स्‍टेज में पाकिस्‍तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम पीड़ितों और भारतीय आर्मी को समर्पित किया था.

अब सुपर फोर में एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने है. जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्‍तान को पहले बैटिंग का न्‍यौता दिया. फरहान ने पाकिस्‍तान को अच्‍छी शुरुआत दिलाई और उसकी बदौलत पाकिस्‍तान ने 15 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बना लिए हैं.