Asia cup 2025: पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल से पहले तीन स्‍टार बाहर! जानें श्रीलंका के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्‍लेइंग इलेवन

Asia cup 2025: पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल से पहले तीन स्‍टार बाहर! जानें श्रीलंका के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्‍लेइंग इलेवन
भारतीय टीम

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी सुपर 4 का मैच.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच फाइनल तय.

IND vs SL, Asia cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर चार का मुकाबला खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है. ऐसे में दोनों के बीच यह मुकाबला महज औपचारिकता भर ही है. ऐसे में टीम इंडिया 28 सितंबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीन बड़े बदलाव कर सकती है, ताकि कुछ स्‍टार्स प्‍लेयर्स को फाइनल से पहले आराम मिल सके.

इन्‍हें भी मिल सकता है आराम

वहीं फाइनल से पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को फ्रेश रखने के लिए उन्‍हें भी आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह टीम हर्षित राणा के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. इसके अलावा बल्लेबाज रिंकू सिंह भी तिलक वर्मा की जगह एशिया कप में खेल सकते हैं. इससे संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिल सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

इस टूर्नामेंट में भारत के सफर की बात करें ग्रुप स्‍टेज में यूएई, पाकिस्‍तान और ओमान पर जीत दर्ज करके ग्रुप ए में टॉप र रहा. इसके बाद सुपर चार में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को मात दी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में दो बार पाकिस्‍तान को हरा चुकी है.