IND vs SL, Asia Cup: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका से मारी बाजी, एशिया कप में जारी रखा अजेय रथ, अब फाइनल फतेह करने की तैयारी

IND vs SL, Asia Cup: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका से मारी बाजी, एशिया कप में जारी रखा अजेय रथ, अब फाइनल फतेह करने की तैयारी
indian team

Story Highlights:

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 202 रन का स्कोेर बनाया.

भारत पहली टीम बनी जिसने एशिया कप टी20 में दो बार 200 प्लस स्कोर बनाया है.

भारत ने एशिया कप 2025 में अजेय रथ जारी रखते हुए सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया. दोनों टीमों ने निर्धारित ओवर्स में एक समान पांच विकेट पर 202 रन बनाए थे. सुपर ओवर में श्रीलंकाई टीम ने 2 रन बनाए और तीन रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम ने बड़े आराम से इसे बना लिया. इससे पहले भारत ने अभिषेक शर्मा के 61, तिलक वर्मा के नाबाद 49 और संजू सैमसन के 39 रन के बूते पांच विकेट पर 202 रन बनाए. श्रीलंका ने पाथुम निसंका (107) के शतक और कुसल परेरा (58) के अर्धशतक के बूते जीत की तैयारी कर ली थी लेकिन आखिरी ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराते हुए मैच टाई करा दिया.

निसंका ने उड़ाया पहला टी20 इंटरनेशनल शतक

 

श्रीलंकाई कप्तान असलंका नौ गेंद में पांच रन बना सके और कुलदीप की गेंद को उड़ाते हुए शुभमन गिल को कैच दे बैठे. कामिंडु मेंडिस (3) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और तीन रन बनाने के बाद अर्शदीप का शिकार हो गए. लेकिन निसंका एक तरफ डटे हुए थे. उन्होंने अर्शदीप की गेंद पर छक्का उड़ाकर 53 गेंद में करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया. वह 107 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए. लेकिन दासुन शनाका ने मैच टाई करा दिया.

भारत की बैटिंग में फिर छाए अभिषेक शर्मा

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने शुभमन गिल (4) को दूसरे ही ओवर में गंवा दिए. वे महीष तीक्षणा को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे. कप्तान सूर्या की खराब फॉर्म जारी रही और वे 13 गेंद में 12 रन बनाने के बाद वानिंदु हसारंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. हालांकि अभिषेक का तूफानी खेल जारी रहा. इससे भारत ने पावरप्ले का अंत एक विकेट पर 71 रन के साथ किया. इस बल्लेबाज ने किसी श्रीलंकाई गेंदबाज को नहीं बख्शा और लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी ठोकी. उन्होंने 22 गेंद में 50 रन पूरे किए. 31 गेंद में आठ चौकों व दो छक्कों से 61 रन की पारी खेली. वह चरित असलंका की गेंद पर आउट हुए.

अक्षर के छक्के से स्कोर 200 रन पार

 

मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और तिलक ने रनगति को गिरने नहीं दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. इससे 15 ओवर में भारत के 150 रन पूरे हो गए. अभी तक जूझ रहे सैमसन इस मुकाबले में रंग में दिखे. वह 23 गेंद में एक चौके व तीन छक्कों से 39 रन बनाने के बाद आउट हुए. हार्दिक पंड्या दो रन बना सके. वह दुष्मंता चमीरा की गेंद को उड़ाते हुए आउट हो गए. लेकिन तिलक और अक्षर पटेल (21) ने मिलकर भारत को 200 के पार पहुंचा दिया. अक्षर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर एशिया कप 2025 का पहला 200 प्लस स्कोर पूरा किया.