IND vs SL, head to head record: भारत-श्रीलंका का टी20 क्रिकेट और एशिया कप में कैसा है रिकॉर्ड? यहां जानें सब कुछ

IND vs SL, head to head record: भारत-श्रीलंका का टी20 क्रिकेट और एशिया कप में कैसा है रिकॉर्ड? यहां जानें सब कुछ
सूर्यकुमार यादव और चारिथ असलंका

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर फोर मुकाबला खेला जाएगा.

भारत और श्रीलंका के बीच कुल 32 टी20 मैच खेले गए हैं

वेस्‍ट इंडीज का स्‍टार तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच कुल 32 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत काफी आगे है. भारत ने 21 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि एक मैच टाई रहा और एक मैच का परिणाम नहीं निकला. टी20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा, मगर एशिया कप में दोनों के बीच बराबरी की टक्‍कर रहती है.

भारत और श्रीलंका की टक्‍कर

एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए, जिसमें भारत ने श्रीलंका के मुकाबले ज्‍यादा मैच जीते, मगर दोनों की हार जीत का अंतर बहुत ज्‍यादा नहीं है. 23 में से 12 मैच भारत ने जीते तो 11 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए. पिछली बार जब ये दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ी थीं, तो भारत ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था.

श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में टॉप पर रहते हुए सुपर फोर में पहुंची थी. उसने अपने ग्रुप के सभी मैच जीते थे, मगर सुपर फोर में श्रीलंका को पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश ने झटका दे दिया. दोनों के खिलाफ मैच गंवाकर श्रीलका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.